SARAN DESK – सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत एन एच-722 पर तेज गति से जा रहे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के मकेर थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय बंसी महतो के 60 वर्षीय पुत्र नंदलाल महतो के रूप में की गई. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि नवरात्रि पूजा को लेकर वह दूध लेने के लिए सड़क पार कर रहे थे. उसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. जिसके बाद वह लोग उन्हें लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां से उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया.
सदर अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद वह लोग शव लेकर पुनः सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बता दें कि छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर प्रतिदिन कहीं ना कहीं दुर्घटनाएं हो रही है. जिसका मुख्य कारण तेज रफ्तार का कहर और यातायात नियमों का उल्लंघन है. प्रायः दुर्घटनाएं ओवरटेक करने के कारण सर्वाधिक हो रही हैं.