अज्ञात वाहन के धक्के से हलवाई की मौत ; परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार में लगा रोना-पीटना

अज्ञात वाहन के धक्के से हलवाई की मौत ; परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत के बाद परिवार में लगा रोना-पीटना

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव स्थित एनएच-227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद सड़क पर थोड़ी देर के लिए जाम लग गया. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत तख्त टोला के वार्ड -3 निवासी स्व मड़ई महतों के 56 वर्षीय पुत्र सोना लाल महतो के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते हीं परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद

पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह हलवाई का काम करते थे और साटा बयाना से काम कर घर लौट रहे थे. इस बीच चैनपुर गांव स्थित एनएच-227 ए राम जानकी मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने बताया कि उनकी कमाई से घर का खर्च चलता था. अब उनके नहीं रहने के बाद घर का खर्च कैसे चलेगा.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़