CHHAPRA DESK –सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत एन एच- 722 पर मैकी गांव के समीप से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. मृत युवक की पहचान नहीं हो सकी है. मृत युवक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस युवक का शव एन एच- 722 पर मैकी गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप से बरामद किया गया है. उसके शरीर पर जख्म के अनेक निशान है.
वहीं पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि उस युवक की मौत कैसे हुई है. प्रथम दृष्ट्या उसकी सड़क का कारण दुर्घटना माना जा रहा है. लेकिन, स्थानीय ग्रामीणों का यह अभी कहना है कि उस युवक की हत्या कहीं मारपीट कर करने के बाद उसके शव को यहां फेंका गया है. वैसे उसकी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. वहीं शव की पहचान को लेकर पुलिस के द्वारा उसके फोटो को आसपास के गांव में पहचान के लिए भेजा गया है. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा.