CHHAPRA DESK – सेंसिटीजेसन वर्कशॉप फ़ॉर प्राइवेट हेल्थ इंगेजमेंट ऑन एच आई वी/ एड्स केयर , सपोर्ट एंड ट्रीटमेंट से संबंधित विषय पर कार्यशाला का आयेजन छपरा सदर अस्पताल स्थित जी एन एम स्कूल के सभागार में आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ एस डी सिंह , बिहार IMA के अध्यक्ष डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
जिसमें मुख्य वक्ता छपरा सदर अस्पताल के ART के सीनियर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मकेश्वर चौधरी, स्टेट कॉर्डिनेटर पूजा मिश्रा ने कार्यशाला में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सारण जिले के सभी हेल्थ वर्कर, डॉक्टर एवं उनके सभी पारामेडिकल स्टॉफ, IMA के सभी डॉक्टर तथा सदर अस्पताल के HIV संबंधित सभी कर्मचारी उपस्थित थे.
मुख्य वक्ता द्वारा बतया गया कि HIV संबंधित सारी सुविधा जांच से लेकर दवा मिलने तक की सुविधा भारत सरकार द्वारा निशुल्क दी जाती है. श्रीमती मिश्रा द्वारा बताया गया कि यदि निजी क्लिनिक एवं नर्सिंग होम में HIV संक्रमित पाए जाते है तो उनके साथ कुशल व्यवहार करें और बिना कोई हाई लेवल जांच कराए नजदीकी सदर अस्पताल के ICTC केंद्र भेज दें.
जहां से उनकी सारी सरकारी सुविधा शरू हो जाएंगी. इस कार्यक्रम में शहर के समी डॉक्टर के साथ परामर्शी अभय दास, परामर्शी डॉ उर्मिला, परामर्शी पूनम, फार्मासिस्ट नंदलाल, डेटा मैनेजर गुड्डू,के साथ प्रवीण, शशि आदि सहित अस्पताल के कई कर्मचारी शामिल हुए.