PATNA DESK – पटना से हैदराबाद जाने वाले विमान में यात्रा करने वाले यात्री मोहम्मद राशिद अख्तर के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले हैं. मोहम्मद राशिद हैदराबाद पटना एयरपोर्टसे हैदराबाद जाने वाला था, जहां से वह मस्कट जा रहा था. चेकिंग में जैसी ही उनका बैग स्कैनर में डाला गया तो सिक्योरिटी के सीनियर एग्जीक्यूटिव को शक हुआ. उसके बाद बैग की तलाशी ली गई. बैग से दो जिंदा कारतूस मिला. जिसके बाद एयरपोर्ट पर इंडिगो के सुरक्षा असिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार ने उसे पुलिस को सौंप दिया.
पटना एयरपोर्ट में हड़कंप
इंडिगो के सुरक्षा के एसिस्टेंट मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि पटना से हैदराबाद जाने वाले विमान में राशिद अख्तर यात्रा करने वाला था. उसके बैग को जब हम लोगों ने स्कैनर में डाला तो शक हुआ. उसके बाद जब ठीक ढंग से स्कैन किया गया तो दो जिंदा कारतूस मिला है. उसके बाद एयरपोर्ट थाना को फोन कर राशिद अख्तर को उसके हवाले कर दिया गया है. वहीं पटना एयरपोर्ट थाना ने राशिद से लगातार पूछताछ की, लेकिन वह किसी बंदूक का लाइसेंस दिखा पाया और ना ही यह बता पाया कि उसके बैग में जिंदा कारतूस कहां से आया था. अंत में एयरपोर्ट थाना ने राशिद को आर्म्स एक्ट की धारा लगाकर जेल भेज दिया है.