CHHAPRA DESK – आजकल शादी विवाह करना और करवा देना, दोनों ही काफी मुश्किल हो गया है. कई बार जहां मंडप से बारात वापस चली जा रही है तो कई ऐसे मामले सामने आए हैं जब जयमाल के बाद सिंदूरदान नहीं हो पता है और मारपीट के बाद रिश्ते टूट जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक मामला पुनः सारण जिले से सामने आया है, जहां 8 मई को शादी के दिन लड़की पक्ष वाले गड़खा थाना अंतर्गत एक विवाह भवन में उपस्थित हुए लेकिन वहां वर पक्ष के लोगों के द्वारा उन्हें बताया गया कि यह शादी नहीं हो सकती और शादी कैंसिल कर दी गई. उसके बाद लड़की पक्ष वालों के द्वारा इस मामले में अतिरिक्त ₹2 लाख दहेज की मांग को लेकर शादी कैंसिल करने की प्राथमिक स्थानीय थाने में दर्ज करवा दी.
थाना ने प्राथमिकी दर्ज भी कर ली. लेकिन, इसके बाद जो मामला सामने आया वह कुछ और ही था. दरअसल मामला हुआ यह की लड़का पक्ष भी शादी की तैयारी लगभग कर चुका था. लेकिन, बारात से एक दिन पहले 7 मई को उन लोगों के मोबाइल पर शादी के लिए तय लड़की का ही एक युवक के साथ आपत्तिजनक फोटो प्राप्त हुआ. फोटो देखने के बाद वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया और 8 मई को उस विवाह भवन में शादी टूट गई. तब लड़की पक्ष वालों ने दहेज के लिए शादी तोड़ने की प्राथमिकी दर्ज करवा दी. जिससे वर पक्ष वालों की गांव में तौहिनी होने लगी
तो उन लोगों के द्वारा उक्त लड़की का दूसरे लड़के के साथ फोटो दिखाकर इस घटना की जानकारी दी गई. सूत्रों की माने तो उस लड़की की शादी पहले उसी लड़के से तय हो गई थी और शादी टूटने के बाद उसके पूर्व के मंगेतर के द्वारा इस फोटो को वायरल किया गया. इस मामले में पूछे जाने पर गड़खा थाना अध्यक्ष ने दहेज के लिए शादी के टूटने की प्राथमिकी की चर्चा करते हुए बताया कि वर पक्ष वालों के द्वारा भी इस मामले में उस लड़की का एक लड़के के साथ आपत्तिजनक स्थिति में फोटो दिखाई गई है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है.