CHHAPRA / VAISHALI DESK – वैशाली जिले की धर्मशिला देवी गंडक नदी में गिरने के बाद करीब 20 किलोमीटर तक बहती रहीं. घटना लालगंज प्रखंड के भगवान पकड़ी गांव की है, जहां पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरीं। बहते-बहते वे सोनपुर के बैजलपुर जाट भरत स्थान तक पहुंच गईं। वहां कुछ युवकों ने उन्हें बहते देखा, पहले उन्हें तैराक समझा लेकिन मदद की पुकार सुनकर समझ गए कि महिला संकट में है. जान की परवाह किए बिना युवकों ने नदी में छलांग लगाई और आधे घंटे की मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इसे चमत्कार बताया. हरिहरनाथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के परिजनों को सूचना दी. महिला की हालत अब सामान्य है. ग्रामीणों में साहसी युवकों को लेकर गर्व और भावुकता का माहौल है. स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन इन युवकों को सम्मानित करने की मांग कर रहे हैं. यह घटना साहस, सेवा और आस्था की मिसाल बन गई है.