अजूबा : महिला के पेट से निकला दो बच्चेदानी ; देखकर अचंभित हुए चिकित्सक

अजूबा : महिला के पेट से निकला दो बच्चेदानी ; देखकर अचंभित हुए चिकित्सक

CHHAPRA DESK – किसी महिला को एक ही बच्चेदानी होता है. अगर आपको कहा जाए कि एक महिला को दो बच्चेदानी है, तो सुनकर कुछ अटपटा तो लगेगा ही. लेकिन, सहसा इस पर विश्वास कर पाना संभव नहीं है. ऐसा ही एक आश्चर्यजनक मामला छपरा शहर के दहियावां स्थित कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर से सामने आया है. जहां, एक महिला का ऑपरेशन किया गया तो पाया गया कि उसके पेट में एक साथ दो बच्चेदानी है. यह देखकर चिकित्सक भी अचंभित हो गए,

क्योंकि किसी महिला को दो बच्चेदानी होना रेयरेस्ट केस हैं. पेट में दो बच्चेदानी देख सर्जरी कर रहे शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार सहित पूरी टीम अचंभित हो गई. इस मामले में पूछे जाने पर सर्जन डॉक्टर कुमार ने बताया कि किसी महिला को एक ही बच्चेदानी होता है. सारण प्रमंडल का यह पहला मामला है जब किसी महिला के पेट में दो बच्चेदानी पाया गया है. उन्होंने बताया कि यह रेयरेस्ट केस हैं और लाखों में किसी एक महिला को हो सकता है.

बीमारी के कारण महिला का निकालना पड़ गया बच्चेदानी

कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि प्रमिला देवी नामक एक पेशेंट उनके पास ट्रीटमेंट के लिए लाया गया, जिसका लगातार रक्त स्राव हो रहा था. जांचोपरांत पाया गया कि उसके बच्चेदानी में बहुत अधिक इंफेक्शन है. जिसको देखते हुए बच्चेदानी को निकालना अति आवश्यक था. जिसको लेकर सर्जरी की गई तो पाया गया कि उसके पेट में एक साथ दो बच्चेदानी है. वहीं कोई दूसरा विकल्प न होते हुए बच्चेदानी को काटकर अलग किया गया. जिसके बाद परिवार वालों ने भी दोनों बच्चेदानी को देखा और आश्चर्यचकित हो गये .फिलहाल ऑपरेशन के बाद उस महिला की स्थिति पूरी तरह ठीक है.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़