CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिला की मौत हुई है. जिसमें एक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. एक महिला की मौत जहां सर्पदंश से हुई है, वहीं दूसरी महिला की मौत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के दौरान हुई है. जिले के अमनौर थाना अंतर्गत मनोरपुर गांव में सर्वप्रथम से एक महिला की मौत हो गई महिला की पहचान मनोरपुर गांव निवासी जितेंद्र साह की 44 वर्ष की पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि वह महिला सोई थी तभी दाहिने हाथ की केहुनी के नीचे सांप ने काट लिया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात महिला को अस्पताल पहुंचाया गया था, जिसकी मौत उपचार के दौरान आज हुई है. सूचना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
हालांकि महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखा गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते दिनों उस महिला को सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान आज मौत हुई है.