अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी

अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जहां महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिला के दिघवारा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर शीतलपुर शर्मा टोला के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर मदुटोला निवासी संतोष सिंह के 34 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार के रूप में की गई. इस सूचना के बाद जहां घर वालों में कोहराम मच गया वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add
जबकि दूसरी घटना में एक महिला की संदेहास्पद मौत हो गई। परिवार वालों ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्का लगने से उसकी मृत्यु हुई है. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव निवासी रहमतुल्लाह मियां की 53 वर्षीय पत्नी सफरीना खातून बताई गई है. परिवार वालों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां मृत महिला के परिवार वालों ने बताया कि अज्ञात वाहन के धक्का लगने से उस महिला की मृत्यु गांव के समीप सी हुई है. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि महिला की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी हो पाएगी.

Add
जबकि, तीसरी घटना में छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित बड़ा गोपाल रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेजा. हालांकि समाचार प्रेषण तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से वह महिला कट गई थी. वहीं दोनों हाथ पैर टूट गया था. उसका शव रेलवे ट्रैक क्षत-विक्षत अवस्था में बराबर किया गया था. महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद 72 घंटे तक के लिए सुरक्षित रखा गया है. वही शव की पहचान को लेकर आसपास के गांव में प्रयास किया जा रहा है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़