CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में दो युवक की मौत हो गई. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनौर से पहाड़पुर जाने वाले पथ पर दलित नेता अर्जुन राम के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार भारती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हालांकि गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह बीती संध्या घूमने के लिए अमनौर स्थित पर्यटक पोखरा पर गया था. वापस लौटने के दौरान देर संध्या उसकी बाइक अमनौर से पहाड़पुर जाने वाले पथ पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जिसकी सूचना के बाद परिवार वाले उसे सदर अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.
जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. वहीं, दूसरी घटना में जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर बाइक से गिरकर अचानक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले उसे उठाकर घर में ले गए. जब तक उसकी जांच करायी जाती तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मृत युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी स्व कन्हाई राय का 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है.
घटना के संबंध में युवक के परिवार वालों ने बताया कि वह बाइक से कहीं जाने के लिए बाइक स्टार्ट कर जाने वाला ही था. तभी अचानक वह बाइक से गिर गया और देखते ही देखते कुछ पल में उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि ठंड के कारण उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद भेल्दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.