अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार की हुई मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी

अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार की हुई मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त, जांच जारी

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक महिला समेत चार व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें तीन मौतें डूब कर हुई है. वही एक वृद्ध की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है.
पहली घटना में जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत रामदासचक पूरब टोला से सामने आई है. जहां, दुर्गा मंदिर के समीप गंगा नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. नदी में शव होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.

Add
जबकि, दूसरी घटना जिले के खैरा थाना अंतर्गत कालूपुर स्थित बिंदोली छठ घाट पर हुई. जहां पैर फिसलने के कारण एक युवक गहरे पानी में चला गया और जब तक उसे पानी से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कालूपुर गांव निवासी मुस्तफा साह के 30 वर्षीय पुत्र अली हुसैन के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.


जबकि, तीसरी घटना में जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है. जहां मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव स्थित घोघाड़ी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश ठाकुर के 40 वर्षीय पुत्र अनिल ठाकुर के रूप में की गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान इस संबंध में परिजनों ने बताया कि वह नागालैंड में रहता था और छठ पूजा को लेकर गांव आया था. वह शौच के लिए नदी किनारे गया था,

जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. यह देखकर ग्रामीणों ने नदी से उसे बचाने का प्रयास किया. लेकिन, जब तक उसे नदी से निकाला जाता तब तक देर हो चुकी थी और उसकी सांसे थम चुकी थी. हालांकि उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि वह शादीशुदा था. उसे दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. पत्नी का रो-रो कर हाल-बेहाल है.

जबकि, चौथी घटना सड़क दुर्घटना की है. आज देर शाम जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही चार पहिया वाहन की चपेट में आने से अमनौर थाना क्षेत्र के छपरा अभियान गांव निवासी स्वर्गीय रतन महतो के 85 वर्षीय पुत्र शिवनारायण महतो की मौत मौके पर हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. लेकिन, रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह पैदल ही सड़क मार्ग से होकर आ रहे थे. उसी बीच तेज गति से जा रही किसी चार पहिया वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हुई है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़