CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओं में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना जिले के छपरा-सिवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना क्षेत्र के आम दाढ़ी ढाला के समीप अज्ञात वाहन के ठोकर से एक वृद्ध की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 65 वर्षीय पुत्र भीष्म सिंह के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर से खेत की तरफ जा रहे थे, तभी आम दाढ़ी ढाला के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दिया और भाग निकला. जिसके बाद उन्हें एकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
वहीं दूसरी घटना में भेल्दी थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में परसा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के लकसंडा गांव निवासी बुधन मांझी की 56 वर्षीय पत्नी मूर्ति देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं परसा थाना पुलिस में शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.
जबकि तीसरी घटना में ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत विजय राय के टोला निवासी राजकिशोर सिंह के 38 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार सिंह के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 13106 की चपेट में आने से उस अधेड़ की मौत हुई है. सूचना के बाद छपरा जंक्शन रेल थाना ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और पहचान के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है.