अलग-अलग घटनाओं में डूबने के कारण किशोर समेत तीन की हुई मौत

अलग-अलग घटनाओं में डूबने के कारण किशोर समेत तीन की हुई मौत

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने की घटनाओं में एक किशोर समेत तीन की मौत हुई है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत नंदनपुर गांव स्थित डबरा नदी के छठ घाट पर डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव निवासी बुद्धू नट के 52 वर्षीय पुत्र कृष्णा नट के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वह डबरा नदी से छठ घाट पर स्नान करने गए थे, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये. नदी से उनका शव बरामद होते के साथ ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
जबकि,

Add

दूसरी घटना में जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बेल्लारी कोहड़ा मार्ग पर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के नंदलाल सिंह के टोला निवासी स्वर्गीय दरोगा सिंह के 50 वर्ष के पुत्र राजेश्वर सिंह के रूप में की गई. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में टहलने के लिए निकले थे, जहां बेलदारी खजुरिया टोला के समीप सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गये. जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टहलने के क्रम में वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर पड़े. जिसके कारण उनकी मौत डूबकर हुई है. जब तक उन्हें पानी से निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर स्थल भेज दिया.


जबकि, तीसरी घटना में मशरक के बहरौली कुंवर टोला के आधा दर्जन लड़के जन्माष्टमी के अवसर पर घोघाड़ी नदी नहानें गये थे, जहां नहाने के दौरान एक लड़का गहरे पानी में डूब गया जिसकी खोजबीन के बाद आज मछुआरों की मदद से घोघाड़ी नदी से शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी अमितेश सिंह का 13 वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार उर्फ दिव्यांक बताया गया है. वहीं घोघाड़ी नदी से शव मिलते ही परिजनों में मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व में लड़कों के साथ घोघाड़ी नदी में नहाने चला आया है. जहां दो लड़के डूबने लगे, चिल्लाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने एक को निकाला. वहीं दूसरा गहरे पानी में डूब गया था. वही संबंधित थाना पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़