CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्पदंश से दो महिलाओं की मौत हो गई. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में शौच करने गई एक महिला को विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके कारण अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. मृत महिला जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के दुबौली गांव निवासी छोटेलाल राय की 64 वर्षीय पत्नी जमती देवी बताई गई है. सूचना के बाद पानापुर थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है.
वहीं, दूसरी घटना जिले के परसा थाना अंतर्गत लतरहिया गांव में हुई, जहां स्थानीय निवासी स्वर्गीय शिवजी राय की 56 वर्षीय पत्नी मीना देवी को विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर परिवार वाले उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.