CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दुर्घटनाओं में आधा दर्जन मौतें हुई हैं, जिसमें 3 शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनमें दो मौतें सड़क दुर्घटना में हुई है. दो मौतें पानी में डूब कर हुई है. वही एक मौत सर्पदंश से हुई है तथा एक मौत संदिग्ध है. जिले के गरखा थाना अंतर्गत फुरसतपुर मोर के समीप एनएच-722 पर वाहन दुर्घटना में 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत गरखा गांव निवासी रामकेवल राय की पत्नी कुसुम देवी के रूप में की गई है.उसकी मृत्यु की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना में जिले के मढौरा थाना अंतर्गत हसनपुर गांव में सर्वप्रथम से सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव निवासी फकीर मोहम्मद अंसारी के 44 वर्षीय पुत्र मुस्तकीम आलम के रूप में की गई. सूचना के बाद घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि बनियापुर थाना अंतर्गत गांव में नहाने के क्रम में पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के धनगढा डीह गांव निवासी संजय महतो के 8 वर्ष के पुत्र बबलू कुमार के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह गांव के बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई.
तीन अज्ञात शव :
सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास ओवरब्रिज बाईपास के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से 55 वर्षीय एक वृद्ध की मौत हो गई. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं दिघवारा थाना अंतर्गत मीरपुर भुआल गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. जिसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वही छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक स्थित प्रतीक्षालय के पूर्वी छोर पर एक महिला को मृत पाया गया, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतका की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. सूचना के बाद संबंधित थाना पुलिस ने तीनों अज्ञात शवों को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान हेतु सुरक्षित रखा है.