CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में आज हुए हादसों में एक महिला समेत चार व्यक्ति की मौत हो गई. जिसमें एक महिला एवं एक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं युवक की मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. बता दें कि जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव में सड़क पर बेहोशी की हालत में गिरी महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल छपरा में मौत हो गई. हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
इस मामले में बताया गया कि महिला तख्त टोला गांव में सड़क पर बेहोशी की हालत में गिर पड़ी जिसे स्थानीय लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया था, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. शव को थाना पुलिस ने कब्जे में ले लिया और महिला की पहचान के लिए कोशिश की जा रही है. महिला की उम्र 60 वर्ष के करीब बताई गई है.
वहीं दूसरी घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत चांडाल चौक के समीप एक युवक को मृत पाया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां, शल का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं तीसरी घटना में सोनपुर थाना अंतर्गत नया टोला के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी अरुण महतो के 13 वर्षीय पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. वही चौथी घटना भी सोनपुर थाना क्षेत्र से है, जहां सोनपुर रेलवे स्टेशन पर एक अधेड़ को मृत पाया गया. जिसके बाद मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिला अंतर्गत नौरंगा निवासी दूबीचांद के 45 वर्षीय पुत्र नंदकिशोर के रूप में की गई है. जिसकी मृत्यु का कारण बीमारी बतलाया जा रहा है.