अलग-अलग हादसों में महिला समेत चार की मौत ; दो शवों की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग हादसों में महिला समेत चार की मौत ; दो शवों की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK –     सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में एक महिला समेत चार व्यक्ति की मौत हुई है, जिसमें दो लोगों के शव की पहचान नहीं हो पाई है. सारन जिला के सारन जिला के भेल्दी थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के सूतिहार विशंभरपुर टोला निवासी मूंद्रिका साह की 55 वर्षीय पत्नी उषा देवी के रूप में की गई. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

वहीं, दूसरी घटना में जलालपुर थाना अंतर्गत अशोकनगर गांव में एक बच्ची की मौत डूबने से हो गई. मृत बच्ची की पहचान जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी दहारी सिंह की आठ वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गई. हालांकि पानी से निकाल कर उसे जलालपुर पीएससी में पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद जलालपुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया.


जबकि तीसरी घटना में जिले के अवतार नगर थाना अंतर्गत मौजपुर स्थिति एन एच-19 के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. मृत युवक की उम्र करीब 28 वर्ष बताई जा रही है.जबकि, चौथी घटना में दिघवारा थाना अंतर्गत आमी पुल के समीप रेलवे ट्रैक से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया. लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है.

 

Loading

42
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़