अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; एक व्यक्ति की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत ; एक व्यक्ति की नहीं हुई पहचान

CCHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पहली घटना जिले के डेरनी थाना क्षेत्र से सामने आई है. जहां, देर रात्रि तेज आंधी के कारण एक विशालकाय पेड़ घर के बाहर खटिया पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर गिर गया, जिसके कारण दबकर उसकी मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के डेरनी थाना अंतर्गत अचलपुर, सुल्तानपुर गांव निवासी स्वर्गीय भोला राय के 68 वर्षीय पुत्र सवालिया राय के रूप में की गई है.वहीं तेज की आवाज सुनकर घर वाले जब बाहर निकले तो देखा की खटिया पर वह पेड़ से दबे पड़े हैं और उनकी मृत्यु हो गई है. जिसके बाद घर वालों में रोना-पीटना लग गया.

वहीं सूचना के बाद डेरनी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. वहीं दूसरी घटना में सर्प दंश से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला जिले के मढौरा थाना अंतर्गत तकिया गांव निवासी विजय राय की 76 वर्षीय पत्नी लालझरी देवी बताई गई हैं. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया.

वहीं तीसरी घटना में छपरा कचहरी स्टेशन एवं छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन के मध्य पोव संख्या 321/20 के समीप ट्रेन से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है. सूचना के बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसके पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृत व्यक्ति की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. वहीं पुलिस शव की पहचान को लेकर प्रयास में जुटी है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़