अलग-अलग हादसों में तीन मौत ; दो शवों की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में तीन मौत ; दो शवों की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की मौत हुई है, जिसमें दो शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में सांप के डसने से युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव निवासी उज्जैन ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार हैं. इस घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक घर में बिछावन पर सोया हुआ था. उसी दौरान विषैले सांप ने डस लिया. जिसके बाद उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके मौत की खबर लगते ही परिजनों में मातम छा गया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया.

जबकि दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन स्थित पोल संख्या 351/4 के समीप ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पहचान का प्रयास किया लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा.

जबकि तीसरी घटना में छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन परिसर से एक शव बरामद किया गया. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है, जो की प्रथम दृश्यता भिखारी प्रतीत हो रहा है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़