CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन व्यक्ति की जान चली गई. भोजपुर जिले से सारण जिलांतर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित मां अंबिका भवानी का दर्शन करने परिवार सहित पहुंचे एक युवक की मौत स्नान करने के दौरान गंगा नदी में डूब कर हो गई. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृतक भोजपुर जिला के कोईलवर थाना अंतर्गत सकड्डी गांव निवासी आदित्य साह का 28 वर्षीय पुत्र प्रकाश गुप्ता बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी पत्नी, बच्चे और साला के साथ अंबिका भवानी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. जहां नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबकर उनकी मृत्यु हो गई. इस घटना की सूचना के बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जिनके द्वारा काफी मशक्कत के बाद गोताखोर की मदद से उसका शव नदी से बरामद किया गया. जिसके बाद अवतार नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं दूसरी घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव से सामने आई है, जहां करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी शकूर मियां के 36 वर्षीय पुत्र मकसूद अली के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करंट का तेज झटका लगने के बाद उसे उठाकर सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उपचार के दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा.
वहीं तीसरी घटना में मढौरा थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक अधेड़ की मौत हुई है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. मृतक जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत पोझी कपूर गांव निवासी स्वर्गीय वासुदेव सिंह के 58 वर्षीय पुत्र राजकुमार सिंह बताये गये है. बताया जा रहा है कि संध्या पहर उन्हें किसी विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई.