अलग-अलग हा’दसों में दो व्यक्ति की गई जा’न ; एक श’व की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हा’दसों में दो व्यक्ति की गई जा’न ; एक श’व की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए हादसों में दो व्यक्ति की जान चली गई है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हुई है. मृत वृद्ध की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत नेवारी पंचभिंडा गांव निवासी रामदयाल ठाकुर के 63 वर्षीय पुत्र रामेश्वर ठाकुर के रूप में की गई है. अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई.

सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जबकि दूसरी घटना में छपरा-सिवान रेल खंड स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या 2 के पश्चिमी छोर से एक शव को बरामद किया गया है.

सूचना के बाद रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद पहचान नहीं होने के कारण सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. ऐसा क्या लगाया जा रहा है कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान गिरकर उनकी मौत हुई होगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़