CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दूसरी कक्षा के छात्र समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना छपरा-सोनपुर फोरलेन पर नयागांव थाना क्षेत्र में हुई. जहां थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरवआ गांछी गांव के समीप स्कूल से पढ़ कर घर लौट रहे एक मासूम को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हुई है. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया.
मृत मासूम की पहचान जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के बहेरवा गांछी मोहल्ला निवासी मनोज महतो के सात वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध के पिता मनोज महतो ने बताया कि पवन दूसरी कक्षा का छात्र है. वह फोरलेन के समीप स्थित विद्यालय में पढ़ने गया था. पढ़कर लौटने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं सूचना के बाद नयागांव थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.
वहीं दूसरी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी राम नगीना राय के 50 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गई है. इस सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया, वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.