CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पांच मौतें हुई है. जिसमें दो मौतें जहां डूबकर हुई है. वहीं तीसरी मौत सड़क दुर्घटना में तथा दो मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं है. वही तीन शवों की शिनाख्त होना अभी बाकी है.

पहली घटना में जिले के गड़खा थाना अंतर्गत बीवीपुर छठ घाट के पोखर से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. जिसकी पहचान जिले के गड़खा थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव निवासी स्वर्गीय कल्याण सिंह के 47 वर्षीय पुत्र भीम सिंह के रूप में की गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. बताया जा रहा है कि वह किसी कार्यवश छठ घाट पर गए थे, यहां पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए और डूब कर उनकी मृत्यु हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के एक महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. मृत महिला की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत पकहा गांव निवासी जोगिंदर राय की 60 वर्षीय पत्नी माया देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी. जिसके बाद परिवार वाले आनन-फानन में उसे लेकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. जिसके सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया.

तीसरी घटना में जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत रजौली नहर से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाने के कारण शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है. मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत होता है. लेकिन शव का पहचान नहीं हो पाना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं.

चौथी घटना में सोनपुर रेल थाना के द्वारा एक अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पहचान नहीं होने के कारण शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. मृत महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह जंक्शन परिसर में ही भीख मांगकर अपना गुजर बसर करती थी.

पांचवीं घटना में छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान एक अधेड़ की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि राहगीरों के द्वारा उसे उठाकर अस्पताल पहुंच गया था, जहां उपचार के दौरान आज उसकी मौत हुई है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है. शव की शिनाख्त से नहीं हो पाने के कारण छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे सुरक्षित रखा गया है.

![]()

