अलग-अलग हा’दसों में दो व्यक्ति की गई जा’न ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अलग-अलग हा’दसों में दो व्यक्ति की गई जा’न ; आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के मढौरा थाना अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर रामसल्ला टोला के समीप नहर पर अनियंत्रित डंफर ने एक युवक को कुचल दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद मृतक की पहचान जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के दाढ़ी-बाड़ी गांव निवासी स्वर्गीय शाहनवाज के पुत्र दिल नवाज आलम उर्फ मुन्ना के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

वही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. इस घटना की सूचना के बाद परिजन रोते-पीटते मौके पर पहुंचे. वहीं इस घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. वहीं दूसरी घटना बीती रात्रि की बताई गई है. जहां, गड़खा-भेल्दी मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के परमा जोगिनी गांव निवासी शत्रुघ्न महतों के 24 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई.

इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसे गंभीर स्थिति में गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़