अलग-अलग हादसे में दो की मौत ; अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, चालक ट्रक छोड़कर फरार ; ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

अलग-अलग हादसे में दो की मौत ; अनियंत्रित ट्रक ने वृद्ध को रौंदा, चालक ट्रक छोड़कर फरार ; ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

CHHAPRA DESK –    सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसे में दो व्यक्ति की मौत हुई है. पहली घटना एकमा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध को रौंद दिया. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. इस हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला. वहीं इस घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृत व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के गंज पर वार्ड नंबर 18 निवासी स्वर्गीय हाफिज मियां के 66 वर्षीय पुत्र अजीज मियां के रूप में की गई.

Add

घटना मांझी बरौली sh96 पर हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह सड़क मार्ग से जा रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लिया, जिसके कारण उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं, दूसरी घटना में शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रेलवे ढाला संख्या-51 के समीप ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत की पहचान सीतामढ़ी जिला के छोटा परसौनी निवासी राजदेव दास के 70 वर्षीय पुत्र बिंदेश्वर दास के रूप में की गई.

जो कि महाराष्ट्र के जालना अंतर्गत इंदिरा नगर कचोरी रोड में रहते थे. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह महाराष्ट्र से ट्रेन पड़कर सीतामढ़ी जा रहे थे. उसी बीच रात्रि छपरा में ट्रेन से गिरकर उनकी मौत हुई है. वही मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़