
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक युवक समेत दो की मौत हुई है. युवक की मौत जहां डूब कर हुई है, वही अधेड़ के द्वारा विषपान कर खुदकुशी किया गया है. जिले के कोपा थाना अंतर्गत पतीला गांव स्थित सरकारी पोखरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. जब तक उसे पोखर से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी. मृत युवक की पहचान जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत ताजपुर टोला, पृथ्वी नगर निवासी ललन ठाकुर के 23 वर्षीय पुत्र मंटू ठाकुर के रूप में की गई. इस सूचना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
जबकि,

दूसरी घटना जिले के नयागांव थाना अंतर्गत महमूदचक खोला गांव से सामने आई है. जहां, स्थानीय निवासी नंदलाल राय के 37 वर्षीय पुत्र मुंशीलाल राय के द्वारा विषपान कर खुदकुशी कर लिया गया. उसका शव उसके घर से बरामद किया गया. उसे मृत पाकर घर वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जा रहा है कि वह अवसाद में चल रहा था. जिसके कारण उसके द्वारा विषपान कर खुदकुशी किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

![]()

