अलग-अलग हादसों में दो महिला व किशोर समेत चार की हुई मौत ; नहाने के क्रम में किशोर डूबा

अलग-अलग हादसों में दो महिला व किशोर समेत चार की हुई मौत ; नहाने के क्रम में किशोर डूबा

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो महिला एवं एक किशोर समेत चार की मौत हुई है. जिले के मांझी थाना अंतर्गत सलेमपुर ब्रह्म बाबा के निकट पोखर में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया. जिसके बाद पोखर के समीप मौजूद लोगों ने उसे पोखर से निकलकर मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी मौत हुई है. मृत किशोर स्थानीय थाना क्षेत्र के भभौली गांव निवासी अक्षय कुमार बीन का 12 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया गया है. उसकी मृत्यु का समाचार मिलते हैं घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. वहीं मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Add
वहीं, दूसरी घटना में जिले के सहजितपुर थाना अंतर्गत पिपरपाती गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव निवासी संजय प्रसाद की 40 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई गई है. बता दें कि उसे घर में एक विषैले सर्प ने डस लिया. जिसके बाद परिवार वालों ने सांप को मार कर महिला को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां उसकी स्थिति बिगड़ने के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिवार वाले रोते-पीटते शव लेकर घर पहुंचे, जहां स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

वहीं, तीसरी घटना में जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग एनएच-722 स्थित सरायबक्स हनुमान मंदिर के समीप पर अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक महिला की मौत गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसा शंकरडीह गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रमा नट की 42 वर्षीय पत्नी मैना देवी के रूप में की गई. इस सूचना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.


जबकि, चौथी घटना में जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत लहलादपुर गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है. मृत युवक जिले के जनता बाजार थाना अंतर्गत लहलादपुर गांव निवासी कृष्णागिरी का 31 वर्षीय पुत्र मोती गिरी बताया गया है. उसकी मौत का समाचार मिलते ही परिवार वालों में मातम छा गया. वहीं, स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़