CHHAPRA DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी शनिचरा टोला गांव निवासी विश्वकर्मा राय के 17 वर्षीय पुत्र राजा कुमार की सड़क दुर्घटना मे जख्मी होने के बाद पटना मे इलाज के क्रम मे मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत राजा कुमार अपने साथी स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी मुनमुन कुमार के साथ बाइक से सितलपुर से वापस अपने घर आ रहा था, तभी हराजी मोड़ के पास दिघवारा की तरफ जा रही एक ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे दोनो गंभीर रुप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना परिजनों को दी और दोनों को इलाज के लिए दिघवारा हॉस्पिटल मे भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना में इलाज के क्रम मे राजा कुमार की मौत हो गयी जबकि घायल मुनमुन कुमार का इलाज चल रहा है. राजा दो भाईयों मे सबसे बड़ा था. उसकी एक बहन है जिसकी नवम्बर मे शादी होने वाली है. उसकी मृत्यु की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं, सोनपुर प्रखंड के नयागांव बहेरवागाछी के एक युवक की बड़ोदरा में छत से गिरकर मौत हो गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही उसके घर पर कोहराम मच गया. मृतक के पिता कामेश्वर पासवान दमन में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि छत से फिसल जाने के बाद उनका लगभग 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद में दमन से बड़ोदरा के लिए निकल पड़े.
वहां अपने बेटे की नाजुक स्थिति को देखते हुए चिंतित हो गए. उन्होंने बताया कि रुपए के अभाव में वह अपने पुत्र का इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में इलाज कराने को असमर्थ थे. वह वहां से किसी तरह एंबुलेंस ठीक कर इलाज के लिए पटना ला रहे थे. उसी बीच बनारस पहुंचते-पहुंचते उक्त युवक की मौत हो गई. उसका शव यहां गांव में लाये जाते ही कोहराम मच गया. वहीं इसको लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है.