
CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत दो लोगो की मौत हुई है. जिले के रविंद्र गंज थाना अंतर्गत नदी घाट पर स्नान करने के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. मृत किशोर की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर नया बस्ती मोहल्ला निवासी धनंजय राय उर्फ धनजी राय के 14 वर्षीय पुत्र रवि रौशन कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान नदी घाट पर गया था, जहां डूब गया था. आज उसका शव नदी से बरामद किया गया है. वहीं सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है.

जबकि दूसरी घटना में जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बरेजा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मृत युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के शीतल पुर गांव निवासी सूरज यादव के 32 वर्षीय पुत्र विजय कुमार यादव के रूप में की गई. उसकी मृत्यु के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

![]()

