CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोरी एवं एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत जहां सड़क दुर्घटना में हुई है, वही किशोरी की मौत सर्पदंश से हुई है. जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सेंगर टोला गांव के समीप तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के रविलगंज थाना अंतर्गत सेंगर टोला निवासी शत्रुघन राम की 61 वर्षीय पत्नी रीमा देवी के रूप में की गई.
बताया जा रहा है कि सुबह वह सड़क पर टहल रही थी, तभी तेज गति से जा रहे किसी वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद रिविलगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जबकि दूसरी घटना में मढौरा थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में खाना बनाने के दौरान एक किशोरी की सर्पदंश से मौत हो गयी. ग्रामीण अचेत किशोरी को लेकर रेफरल अस्पताल मढ़ौरा पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृतका स्थानीय थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव निवासी रंभु राय की 15 वर्षीय पुत्री चांद कुमारी बताई गई है. मिली जानकारी के अनुसार किशोरी सुबह में खाना बनाने के लिए बरामदे में रखे आलू का लेने गयी थी. उसी दौरान दाहिने हाथ के अंगूठे में एक जहरीले सर्प ने डंस लिया. परिजन किशोरी को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.