अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत ; वज्रपात से महिला की हुई मौत हो तो सर्पदंश से युवक की गई जान

अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो की मौत ; वज्रपात से महिला की हुई मौत हो तो सर्पदंश से युवक की गई जान

SARAN DESK –   सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो की मौत हुई है. महिला की मौत बारिश के दौरान हुए वज्रपात से हुई है. वहीं युवक की मौत सर्पदंश से हुई है. जिले के गौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से स्थानीय निवासी रघुनाथ प्रसाद की 45 वर्षीय बैजन्ती देवी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई. झुलसी महिला को आनन फानन में ग्रामीण अनुमंडल अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वह महिला अन्य कुछ महिलाओं के साथ खेत की तरफ शौच के लिए गई थी. उसी दौरान गरज के साथ बरसात होने पर आकाशीय बिजली गिरी और महिला चपेट में आकर झुलस गई.

Add

घटना के बाद अन्य महिलाओं ने गांव के लोगों को जानकारी दी. जिस पर ग्रामीणों उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जबकि, दूसरी घटना में जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत वैश्य टोला में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

मृत युवक जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के वैश्य टोला निवासी रविंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह खेत की तरफ गया था, जहां उसके बाएं पैर की उंगली में किसी विषैले सर्प ने डस लिया. परिजन उसे उठाकर अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Loading

81
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़