अलग-अलग हादसों में दो महिला की गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

अलग-अलग हादसों में दो महिला की गई जान ; परिवार में मचा कोहराम

Add

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो महिला की मौत हुई है. एक महिला की मौत जहां सड़क हादसे में हुई है, वहीं दूसरी महिला की मौत पोखर में डूबने के कारण हुई है. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत बख्तियारपुर गांव के समीप तेज रफ्तार के कहर ने एक महिला को अपनी चपेट में लिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मकीनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रहमतुल्ला मियां की 76 वर्षीय पत्नी जुबैदा खातून के रूप में की गई है. दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

जबकि दूसरी घटना में जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत सकड्डी गांव स्थित एक पोखर में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव निवासी रामकृष्ण पांडे की 58 वर्षीय पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में की गई है. उनका शव गांव स्थित पोखर से बरामद किया गया है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि वह पोखर की तरफ गई थी, जहां डूबकर उनकी मौत हुई है. वह कैसे पोखर में डूबी इसकी जानकारी किसी को नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. वही जलालपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद दोनों ही परिवारों में मातम छाया हुआ है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़