CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में तो दूसरे व्यक्ति के शव को मही नदी से बरामद किया गया है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. जिले के तरैया थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी मुख्तार सिंह के 53 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह उर्फ घोघा सिंह के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं दूसरी घटना में जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुरडीह के बगही गांछी स्थित मही नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. जिसके चेहरे पर कुछ जख्म के निशान भी पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि उसकी मौत डूबने से हुई है.
वही चेहरे पर जख्म के निशान को मछली या जीव जंतु के द्वारा खाए जाने की बात बताई जा रही है. हालांकि, यह जांच का विषय है. फिलहाल सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.