अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत ; मचा कोहराम

अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत ; मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –   सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत दो व्यक्ति की मौत हुई है. जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बरियारचक नयका गांव में सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के नयागांव थाना अंतर्गत बरियारचक नयका गांव निवासी प्रमोद पासवान के 11 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर पर कुछ कर रहा था. तभी दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में जहरीले सर्प ने उसे डस लिया. जिसके बाद जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई.

उसके मौत की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं नया गांव थाना पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.वहीं, दूसरी घटना में जिले के तरैया थाना अंतर्गत फरीदपुर गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान जिले के तरैया थाना अंतर्गत फरीदपुर गांव निवासी स्वर्गीय धनेश्वर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र टुनटुन सिंह के रूप में की गई. बाढ़ के पानी से शव बरामद होने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची तरैया थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बाढ़ के पानी से आने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद उनको पानी से निकल गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था और उनकी मौत हो चुकी थी.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़