CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अवधपुरा गांव स्थित शीतला देवी मंदिर के समीप अनियंत्रित वाहन के धक्के से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अवधपुरा गांव निवासी श्रीराम जी सिंह की पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई. सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है. जबकि दूसरी घटना में जिले के दिघवारा थानांतर्गत किशुनपुर गांव स्थित मही नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हझुपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामजन्म राय के 52 वर्षीय पुत्र दिनेश प्रसाद के रूप में की गई. वही नदी में शव को देखते ही गांव में यह बात आग की तरफ फैल गई और परिवार वाले रोते-पीटते वहां पहुंचे.
जिसके बाद दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह बीते दिन शौच के लिए मही नदी की तरफ गए थे, जिसके बाद वापस नहीं लौटे थे और वे लोग उनकी खोज भी नहीं लगे थे. तभी,आज उन्हें सूचना मिली कि नदी में उनका शव पड़ा हुआ है.