अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; लगा रोना-धोना

अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; लगा रोना-धोना

CHHAPRA DESK- सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत दो की मौत हुई है. महिला की मौत जहां ट्रेन से कटकर हुई है, वहीं एक व्यक्ति की मौत पानी भरे गड्ढे में डूबने से हुई है. छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित दिघवारा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हुई. मृत महिला की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुरडीह गांव निवासी जयप्रकाश सिंह की 45 वर्षीय पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद जहां परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया वहीं दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में मृत महिला के परिवार वालों का कहना है कि ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौत हुई है.

Add
वहीं, दूसरी घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत चंचौरा गांव स्थित एक विद्यालय के समीप पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई. कुछ देर बाद जब परिवार वालों ने खोजबीन की तो पता चला कि वह पानी भरे गड्ढे में मृत पड़े हुए हैं. इस सूचना के बाद घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. मृत वृद्ध की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के चंचौरा गांव निवासी स्वर्गीय बसई राय के 69 वर्षीय पुत्र गबढू राय के रूप में की गई. इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

78
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़