अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत ; महिला के शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. जहां महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिला के गड़खा-चिरांद मार्ग पर मीनापुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. सड़क किनारे मृत पड़ी महिला के शव की सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.

मृत महिला की उम्र करीब 70 वर्ष बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हुई है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
जबकि, दूसरी घटना में एक व्यक्ति की कुआं में डूबने से मौत हो गई है. घटना जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र की है. जहां मृतक की पहचान जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के छोटा हरशामचक वार्ड नंबर 5 निवासी रामप्रीत महतो के 38 वर्षीय पुत्र गोरख महतो के रूप में की गई है.

गांव स्थित कुएं में शव देखकर वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची अकिलपुर थाना पुलिस ने कुएं से शव निकलवा कर पहचान के बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया है.

Loading

79
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़