CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवकों की मौत हुई है. दोनों युवकों के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिसके कारण दोनों शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने के बाद पहचान हेतु 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. छपरा-सिवान रेल खंड स्थित एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसराजपुर गांव के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है.
घटना के समय में बताया जाता है कि छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 353/11 के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर एक युवक की मौत हुई है. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा से सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना में जिले के सोनपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल पर एक युवक को राहगीरों के द्वारा सोनपुर अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है.
मृतक की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है. समाचार प्रेषण तक उस युवक के शव की भी शिनाख्त नहीं हो पाई है. वहीं सोनपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि बीती रात्रि सोनपुर स्थित सड़क मार्ग पर दुर्घटना में घायल होने के बाद वह अचेत पड़ा हुआ था, जिसे राहगीरों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया था.