CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हुई है. पटना के एक व्यक्ति की छपरा शहर में दुर्घटना के दौरान मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान पटना जिला के बाढ़ थाना अंतर्गत गुलाब बाग चौक निवासी नेपाली राम के 54 वर्षीय पुत्र शिवकुमार राम के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप किसी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे समीप के एक अस्पताल में पहुंचाया गया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जिसके बाद इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सपोर्ट कर दिया गया. जबकि दूसरी घटना में जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के पूरब टोला गांव में मकान निर्माण कार्य में छत ढलाई के लिए सेंटरिग कर रहे राज मिस्त्री की छत से गिरने से मौत हो गई. मृत राजमिस्त्री की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के मुन्नी मोड़ निवासी भोला साह के 50 वर्षीय पुत्र रविंद्र साह के रूप में हुई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में मकान निर्माण कार्य के दौरान दूसरे तल्ले की ढलाई के लिए सेंटरिग कर रहा था कि उसी दौरान राजमिस्त्री छत से नीचे गिर पड़ा. तब उसे इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह बेहद ही गरीब हैं और परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत के बाद शव घर पर आते ही परिजनों में मातम छा गया.