अलग-अलग हादसों में अज्ञात महिला समेत तीन की मौत ; पहचान के लिए प्रयास में जुटी पुलिस

अलग-अलग हादसों में अज्ञात महिला समेत तीन की मौत ; पहचान के लिए प्रयास में जुटी पुलिस

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में तीन मौतें हुई हैं. जहां ठनका गिरने से किशोर की मौत हुई है, वही फांसी लगाने से एक युवक की तथा पानी में डूबने से एक महिला की मौत हुई है. सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत गंगोई गांव में बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर उसकी चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. मृत किशोर की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के गंगोई गांव निवासी स्वर्गीय जयप्रकाश राय के 17 वर्षीय पुत्र गांगुली कुमार के रूप में की गई है.

वहीं दूसरी घटना में भेल्दी थाना अंतर्गत कोरेया गांव में फांसी लगाकर एक युवक ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है. बताया जा रहा है कि उसका शव घर के दलाल में फंदे के सहारे लटकते हुए पाया गया. मृत युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया गांव निवासी रविंद्र राय का 24 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बताया गया है. घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा,

जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. जबकि तीसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत कदना पुल से एक महिला का शव बरामद किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक मृत महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत महिला की उम्र करीब 60 वर्ष बताई जा रही है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़