अलग-अलग हादसों में दो युवक की गई जान ; एक की नहीं हुई पहचान

अलग-अलग हादसों में दो युवक की गई जान ; एक की नहीं हुई पहचान

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवक की मौत हुई है. जिसमें एक युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी बलिंदर प्रसाद का 24 वर्षीय पुत्र अमित कुमार प्रसाद बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कपड़ा प्रेश कर रहा था. उसी बीच करंट का तेज झटका लगा और अचेत हो गया. सके बाद परिवार वाले उसे उठाकर एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जिसके बाद परिवार वालों में रोना पीटना लग गया. वहीं, सूचना मिलने पर दाउदपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा , जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद पिता बलिंदर प्रसाद, माता लीलावती देवी, भाई सुमित समेत परिजनों का रो- रोकर हाल बेहाल है. वह पांच भाइयों के बीच चौथे नंबर पर था. जो कि दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था और दस दिन पहले हीं गांव आया था.

वहीं छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में कुछ लोग प्लेटफार्म पर मार्निग वाक कर रहे थे. तभी अप तथा डाउन ट्रैक से दो ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरी और उसी बीच अनजान युवक किसी ट्रेन से ट्रैक के किनारे गिर पड़ा और तड़पने लगा. जबकि, लोग तमासबीन बने उसका वीडियो बना रहे थे. वहीं इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर और रेल पुलिस करीब डेढ़ घंटा बाद पहुंची और रेल पुलिस ने उसे उठाकर उपचार के लिए एकमा सीएचसी पहुंचाया,

लेकिन युवक पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया. जिसके बाद रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेशर तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई है, जो कि ब्लू रंग का जींस पैंट और आसमानी रंग का शर्ट पहने हुए था.

Loading

56
Uncategorized