CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में दो महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. एक महिला की जहां लाठी-डंडे से मारपीट कर हत्या की गई है तो दूसरी महिला की फंदा लगाकर हत्या की गई है. जिला के पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव में भूमि विवाद को लेकर लाठी-डंडे से पीटकर मायके में रह रही एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. मृत महिला पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी श्यामदेव महतो की 65 वर्षीया पत्नी चंपा देवी बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी पुत्रियों के साथ मायके में रह रही थी. आज करीब ग्यारह बजे जमीन में निर्माण कार्य को लेकर उसका पट्टीदारों से विवाद हुआ था.
जिसके बाद पट्टीदारो ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में पानापुर पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
वहीं, दूसरी घटना में जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में एक विवाहिता का घर में फंदे पर लटका हुआ शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि फांसी लगाकर उसके द्वारा खुदकुशी किया गया है. वहीं मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटी भिखम पासी टोला गांव निवासी मुकेश चौधरी की 26 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है. मृतक महिला के पति ने बताया कि कमरे में पंखे में से फंदा लगा जान दी हैं. वहीं मायके पक्ष के लोगों ने मार कर फंदे से लटका कर हत्या करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि शादी के समय से ही विवाद चल रहा है, जिसमें मुकदमा भी चल रहा है. इसी बीच समझौता के तहत वह पति के घर आई थी. मृत महिला को एक पुत्र और एक पुत्री हैं. मायको वालों की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने के लिए कागजी प्रक्रिया कर रही है. मायको वालों ने बताया कि वे गोपालगंज जिले के कटेया थाना क्षेत्र के जमुनाहा बाजार के हैं और शादी मशरक के सिकटी भिखम पासी टोला गांव में वर्ष 2017 में हुई थी. उन्होंने बताया कि शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था.