अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत ; जंक्शन से मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त

अलग-अलग हादसों में महिला समेत तीन की मौत ; जंक्शन से मिले शव की नहीं हुई शिनाख्त

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में एक महिला समेत तीन व्यक्ति की मौत हुई है. जहां रेलवे स्टेशन से मिले शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा गांव में सर्पदंश से अचेत एक महिला की मौत झाड़-फूंक के चक्कर में हो गई. हालांकि उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृत महिला जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सलहा गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह की 45 वर्ष की पत्नी मुन्नी देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेत में शौच करने के दौरान किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया. इसके बाद परिवार वाले झाड़-फूंक के चक्कर में लगे रहे. इतनी देर में महिला की स्थिति बिगड़ने लगी. सके बाद आनन-फानन परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के क्रम में महिला की मौत हुई है.

Add

जबकि, दूसरी घटना में जिले के मशरक थाना क्षेत्र में घटी, जहां नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी रामदयाल रावत के 31 वर्षीय पुत्र सोना रावत के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के संग नहर की तरफ गया था, जहां स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हुई है. सूचना के बाद जहां परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.

जबकि, तीसरी घटना सोनपुर रेलवे स्टेशन से सामने आई है. जहां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो से एक युवक का शव बरामद किया गया. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है वही रेल पुलिस का कहना है की मौत का कारण बीमारी होना प्रतीत हो रहा है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़