CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला की मौत हो गई. वहीं एक महिला का पुत्र घायल है. पहली घटना में छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेथवलिया चौक स्थित फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी दुखित राय की 60 वर्षीय पत्नी लाल मुनी देवी के रूप में की गई है. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जामकर करीब 2 घंटे तक बवाल काटा. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही.

काफी मशक्कत के बाद लोग मानने को तैयार हुए और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है. इस संबंध में मृतक के परिवार वालों का कहना है कि वह महिला कुछ काम के लिए बाजार जा रही थी सड़क पार करने के दौरान उसके द्वारा हाथ भी दिया गया लेकिन ट्रक ने बिना ब्रेक लगाए उसे कुचल दिया. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

जबकि, दूसरी घटना में जिले के नगरा थाना अंतर्गत अफौर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. वहीं उसका पुत्र घायल हुआ है, जिसका उपचार चल रहा है. मृतत महिला जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौठा गांव निवासी मुनेश्वर पंडित की 40 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी बताई गई है. वहीं घायल उसका पुत्र शशि भूषण कुमार बताया गया है. इस दुर्घटना में घायल पुत्र ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक से लेकर घर जा रहा था.

तभी नगरा थाना अंतर्गत अफौर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में उसकी मां के सिर में गंभीर चोट आई, जिसे लेकर वह अस्पताल पहुंचा, तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. वहीं इस मामले में घायल पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.

![]()

