CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांवों में आज तीन गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि घटना में सभी वाहन सवार बाल बाल बच गए लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई. पहली घटना में एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर देवरिया हनुमान मंदिर के सामने तेज रफ्तार से जा रही ब्रेजा कार ने अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मारते हुए गढ़े में जाकर पलट गई. जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं सवार बाल-बाल बच गये.
वहीं दूसरी घटना में चंदेश्वर मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बगल से गुजर रहा स्कॉर्पियो भी क्षतिग्रस्त होते हुए सड़क किनारे बने चबूतरे से जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इसमें भी सवार बाल बाल बच गये. वहीं तीसरी घटना में छपरा मशरक एस एच 90 पर हनुमानगंज गांव के पास अनियंत्रित टेलर ट्रक की बिजली पोल से टकरा गई. जिसमें टेलर ट्रक पोल से टक्कर में क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों घटनाएं भयंकर थी पर गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हो कर रह गई. सभी सवार को मामूली रूप से ही चोटें आई थी.