CHHAPRA DESK – सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के परसा थाना क्षेत्र के बनौता गांव निवासी रामलगन महतो के 45 वर्षीय पुत्र सोनालाल महतो के रूप में की गई. सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं मढौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
जबकि, दूसरी घटना में अनियंत्रित स्कॉर्पियो के धक्के से टेंपो सवार एक व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकमा गांव निवासी स्वर्गीय नंदलाल महतो के 38 वर्षीय पुत्र मुकेश महतो के रूप में की गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.