CHHAPRA DESK – सारण जिले में सोमवार का दिन सड़क हादसों का दिन रहा. जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत कुल सात व्यक्ति की मौत हुई है. किसी ने घटनास्थल पर दम तोड़ा तो किसी की अस्पताल जाकर उपचार के दौरान मौत हुई है. इस घटना के बाद उनके परिवार वालों में मातम छाया हुआ है. पहली घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत तेनुआ गांव स्थित मंदिर के समीप घटी है. जहां सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के नगरा थाना अंतर्गत रसूलपुर गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र विजय कुमार प्रसाद के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसके घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.
जबकि दूसरी घटना में छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर सोनपुर थाना अंतर्गत फोरलेन पर घटी, जहां अनियंत्रित भारी वाहन की टक्कर से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हुई है. दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें चालक सहित दो लोग दब गए, जिन्हें कार से किसी तरह निकालकर सोनपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत्यु घोषित कर दिया. मृतकों में सारण जिला के पहलेजा थाना अंतर्गत कसमर खटीका गांव निवासी शिवजी साह का 18 वर्षीय पुत्र जीतू कुमार एवं चंदन कुमार का 21 वर्षीय पुत्र अजय कुमार शामिल है. दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया.
वहीं, तीसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर दुर्घटना में एक महिला की उपचार के दौरान मौत हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत किशुनपुर हरपुर गांव निवासी नसरुद्दीन साह की 56 वर्षीय पत्नी सलमा बीवी के रूप में की गई. घटना की सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वही गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जबकि, चौथी घटना में दरियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हुई है. मृत महिला की पहचान जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत रामपुर जगदीश गांव निवासी स्वर्गीय कामता राय की 65 वर्षीय पत्नी शिवरात्रि देवी के रूप में की गई. बताया जाता की सड़क पार करने के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण मौके पर मौत हुई है. वही दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा है.
जबकि पांचवीं घटना में जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत पासवान चौक के समीप चपरैठा जाने वाले रास्ते में वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत अतरसन गांव निवासी स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह के पुत्र समरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के रूप में की गई है. उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वही, छठी घटना में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है. मृत युवक की पहचान जिले की इसुआपुर थाना अंतर्गत अगौथर नंदा गांव निवासी किशुन राय के 27 वर्षीय पुत्र मुखिया यादव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सड़क दुर्घटना में गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में मातम छा गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है. इस प्रकार सारण जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल 7 लोगों की मौत हुई है.