अलग-अलग सड़क हा’दसों में एक दारोगा समेत दो व्यक्ति की मौ’त

अलग-अलग सड़क हा’दसों में एक दारोगा समेत दो व्यक्ति की मौ’त

 

CHHAPRA DESK – सिवान-सोनपुर एनएस-19 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक दारोगा समेत दो व्यक्ति की मौत हो गई. छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास गांव के समीप अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से 32 वर्षीय एक युवक की मौत हुई है. जिसकी पहचान सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत टेकनिवास बाजार निवासी स्वर्गीय चंदेश्वर राय के पुत्र कन्हैया राय के रूप में की गई. बताया जा रहा है कि वह घर के समीप लघुशंका के लिए सड़क पर जा रहे थे, तभी तेज गति से जा रहे बोलेरो ने उन्हें अपनी चपेट में लिया.

 

 

जिसके कारण वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद परिवारवाले उन्हें उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर किशोर कुणाल के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. चिकित्सक द्वारा उसे मृत्यु घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं देर रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने के लिए कर सुरक्षित रखा गया है.

जबकि, दूसरी घटना में दिघवारा थाना अंतर्गत आमी मंदिर गेट के समीप एनएस-19 पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दारोगा को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. मृत दारोगा जिले का अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनोरा गांव निवासी स्वर्गीय राधेश्याम सिंह के 47 वर्षीय पुत्र सियाराम सिंह बताए गए हैं. बताया जा रहा है कि उनकी पोस्टिंग पटना में थी. उनके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द किया गया है.

 

 

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़