अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत ; परिवार में मातम

अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत ; परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत उपचार के दौरान हुई है. पहली घटना में जिला के अमनौर-भेल्दी मुख्य पथ स्थित शेखपुरा गांव के समीप बीते दिन हुई सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला की मौत उपचार के दौरान पटना में हो गई. मृत महिला अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित मंगल बाजार अगुआन गांव निवासी बाचन बांसफोर की 38 वर्षीय पत्नी सुमित्रा देवी बताई गई है. बताया जा रहा है कि बीते दिन गंभीर स्थिति में घायल होने के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था,

जहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. पटना में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव जैसे ही गांव पहुंचा गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. वह महिला अपने पीछे पांच लड़कियां व एक लड़का छोड़कर गई है. जिसमे दो लड़कियों की शादी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि वह महिला अपने दमाद के साथ बाइक पर सवार होकर छपरा अस्पताल आ जा रही थी, जहां उसकी पुत्री को डिलीवरी हुआ था. तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही एक बाइक ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दिया.

इस दुर्घटना में उसे गंभीर चोट आई थी और छपरा सदर अस्पताल से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना में छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरा बाइपास के समीप एक ट्रक ने बाइक चालक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौत हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया शिकारपुर गांव के रामनाथ राय का 29 वर्षीय मुनटुन कुमार बताया जाता है.


मिली जानकारी के अनुसार वह अपने भाई को लाने के लिए बाइक से फुर्सतपुर जा रहा था, तभी तेज गति से आ रही ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया है.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़